रसड़ा (बलिया)| क्षेत्र के कोटवारी स्थित सिद्दिकिया इण्टर कॉलेज के मैदान में लखनेश्वर महोत्सव आयोजित किया गया. जनपद के अलावा अन्य जनपदों व बिहार के भोजपुरी कलाकारों ने गीत के द्वारा उपस्थित श्रोताओं को रात भर झुमाया. बतौर मुख्य अतिथि विधायक उमाशंकर सिंह, विशिष्ट अतिथि ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि सतीश सिंह, जिला सदस्य प्रतिनिधि विनय राजभर, प्रबन्धक विनोद कुमार सिंह ने फीता काटकर शुभारम्भ किया.
आयोजक मन्टू ने मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि को अंगवस्त्रम से सम्मानित कर तलवार भेट किया. कार्यक्रम की शुरुआत उमेश उजाला एवं श्रीभगवान राजन ने भक्ति गीतों के साथ किया. बतौर मुख्य अतिथि विधायक श्री सिंह ने कलाकारों को सम्मानित करते हुए कहा कि गीत संगीत भी जीवन का अभिन्न अंग है. लोगों को जाति पाति क्षेत्र वाद दलगत भावना से ऊपर उठकर मतदान करने का आह्वान किया. जनता को सावधान करते हुए कहा कि विरोधी चुनाव जीतने के लिये नहीं लड़ रहे, बल्कि अपना विकास के लिये चुनाव लड़ने के लिये आतुर है. विरोधी नेताओं पर चुटकी लेते हुए कहा की वे अपने कार्यों पर चुनाव नहीं लड़ेंगे, बल्कि मोदी एवं अखिलेश कार्यों पर चुनाव लड़ेंगे. उन्होंने विरोधियों को रसड़ा विधानसभा क्षेत्र के विकास की तुलना किसी भी अन्य विधान सभा क्षेत्र के विकास से करने की चुनौती दी. क्षेत्रवासियों को नए वर्ष में फ्री वाई फाई की सौगात देते हुए कहा कि नव वर्ष के प्रथम सप्ताह से प्रारंम्भ हो जाएगी. इसके साथ ही क्षेत्र के सभी स्कूलों में व्यवस्था होगी. उमेश उजाला, भूषण सिंह, विनीत तिवारी, साधना पाण्डेय, गोल्डन गोलू, श्री भगवान राजन के गीत आकर्षण के केन्द्र बिंदु रहे. इस मौके पर प्रधान बृजेश कन्नौजिया, प्रधान साहब राजभर, संतोष राम, इनल सिंह, पप्पू राम, महेन्द्र राम, नन्दलाल राम, रविन्द्र गुप्ता, धर्मेन्द्र सिंह, रामविलास यादव आदि उपस्थित रहे. संचालन अनुराग किनकर ने किया.