रसड़ा (बलिया)। पुरानी कचहरी स्थित हनुमान मंदिर के प्रांगण में ग्रामीण चौकीदार अधिकार मोर्चा के तत्वावधान में चौकीदारों की बैठक शारदा नन्द पासवान की अध्यक्षता हुई. बैठक में चौकीदारों की समस्याओं पर विचार विमर्श किया गया. साथ ही पांच सूत्री मांगपत्र मुख्यमंत्री को सौंपने का निर्णय लिया गया.
बैठक को संबोधित करते हुए शारदानन्द पासवान ने कहा कि जनपद में मुख्यमंत्री के आगमन पर चौकीदारों का एक प्रतिनिधि मण्डल पाँच सूत्री मांग पत्र सौंपेगा. उन्होंने मांग पत्र पर चर्चा करते हुए कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह जी द्वारा घोषणा पत्र में चौकीदारों का चतुर्थ राज्य कर्मचारी घोषित करने पर विचार, चौकीदारों की दैनिक मजदूरी 350 रूपये करने, बीमा धनराशि दिया जाए. लाल पगड़ी साफा को प्रमुख चिन्ह मानते हुए चौकीदारों की संख्या के हिसाब से दिया जाए. अपराध को रोकने के लिए एक मोबाइल सरकारी सिम के साथ-साथ हथियार की भी मांग की जाएगी. इस मौके पर रमा शंकर पासवान, कैलाश गोड़, दीनदयाल, राम बहादुर यादव, हरिओम पासवान, हरि पासवान, बब्बन पासवान, उमाशंकर यादव आदि उपस्थित रहे. संचालन सुरेन्द्र राजभर ने किया.