रसूलपुर गांव के पास ट्रेन के आगे कूदी विवाहिता, मौत

रसड़ा (बलिया)। रसड़ा – मऊ रेल मार्ग  स्थित रसूलपुर गांव के समीप मंगलवार की रात एक विवाहिता ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर लिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

इसे भी पढ़ें – ताप्ती गंगा ट्रेन के आगे कूदा युवक, मौत

कोतवाली क्षेत्र के रसूलपुर गांव में रेलवे लाइन के समीप जितेन्द्र पाण्डेय का घर है. जितेन्द्र के  ससुर होशिला पाण्डेय अपने पुत्र के साथ अपने दामाद के घर आए हुए थे. साले एवं ससुर के लिए जितेन्द्र खाना बनवा रहा था. किसी बात को लेकर ससुर एवं दामाद में वाद विवाद चल रहा था. इसी बीच वाद विवाद में अंजू ने अपने पति को कुछ बोल दिया. इसी पर जितेन्द्र एवं अंजू में कहासुनी हो गई. इसी बीच मऊ बलिया पैसेन्जर ट्रेन की हॉर्न सुनाई दिया. फिर क्या था आक्रोशित अंजू ने घर से बाहर आकर ट्रेन के आगे  छलांग लगा दी. अंजू की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. जितेन्द्र की शादी 2012 में गाजीपुर जनपद के सैदपुर थाना के अमिरहा निवासी होशिला पाण्डेय की पुत्री अंजू से हुई थी. अंजू की कोई संतान नहीं थी. बताया जाता है कि परिवार में किसी न किसी बात पर विवाद अक्सर होता रहता था. उसकी मौत की खबर लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’