रसड़ा के अधिशासी अधिकारी गिरफ्तार, कार्यालय में मची अफरा-तफरी

रसड़ा (बलिया) . आदर्श नगर पालिका परिषद कार्यालय में उस समय अफरा तफरी मच गई जब चंदौली पुलिस ने सोमवार को दोपहर में रसड़ा के अधिशासी अधिकारी राजेंद्र प्रसाद को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस टीम ने सर्व प्रथम रसड़ा कोतवाली पुलिस से संपर्क स्थापित किया और तत्काल नगर पालिका परिषद कार्यालय में पहुंचकर उन्होंने अधिशासी अधिकारी को गिरफ्तार कर लेकर चली गई। ईओ को अचानक गिरफ्तार होते ही कोई समझ नहीं पाया कि क्या मामला है गिरफ्तारी क्यों हुई है?

प्राप्त जानकारी के अनुसार वर्ष 2011 में राजेंद्र प्रसाद चंदौली नगर पालिका में अधिशासी अधिकारी के पद पर तैनात थे और उस समय कांशीरम आवास आवंटन में अनियमितताएं पाई गयी थीं जिसमें तत्कालीन प्रशासनिक अधिकारियों सहित कुल लगभग 42 लोगों पर जांच की कार्रवाई चल रही थी. जिसमे ईओ राजेन्द्र प्रसाद भी आरोपी है. सीओ एसएन बैस ने बताया कि ईओ को चंदौली पुलिस गिरफ्तार करके ले गई है.
रसड़ा से संतोष सिंह की रिपोर्ट

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE