
बलिया। पूर्वांचल छात्र संघर्ष समिति के संयोजक व टीडी कॉलेज छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष नागेन्द्र बहादुर सिंह झुन्नू ने छात्र संघ चुनाव में सौरभ सिंह रानू के जीत पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से कहा कि यह छात्रों के संघर्ष की जीत है और इस संघर्ष को आगे बढ़ाने के लिए छात्रों ने जनादेश दिया है. हाल के दिनो में छात्र संघर्ष समिति घोषित विश्वविद्यालय प्रक्रिया शीघ्र प्रारम्भ करने के लिए संघर्षरत रही है. श्री सिंह ने उम्मीद जतायी कि सौरभ सिंह रानू छात्रों में जनतांत्रिक जनपक्षीय, धर्म निरपेक्ष चरित्र को मजबूत करते हुए संघर्ष को आगे बढाएंगे. इससे छात्रों के शैक्षणिक हितों एवं सुविधाओं को हासिल किया जा सकेगा. साथ ही सहयोग करने वाले सभी सहयोगियों एवं कार्यकर्ताओं और छात्र-छात्राओं को धन्यवाद ज्ञापिता किया.