


पंदह (बलिया)। सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के रामपुर कटराई गांव के सामने हीरो होण्डा बाइक के अनियंत्रित होकर खाई में पलट जाने से दो लोग घायल हो गए.
प्राप्त जानकारी के अनुसार सिकंदरपुर की तरफ से दो पहिया गाड़ी पर श्रीराम यादव (35 वर्ष ), यदुवीर यादव (40 वर्ष ) व रेशमी देवी (75 वर्ष) आ रहे थे. इसी दौरान रामपुर कटराई गांव के सामने खाई में बाइक पलट गई. इस हादसे में श्रीराम व यदुवीर घायल हो गए, जिनका प्राथमिक उपचार लखनापार में करने के बाद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए रेफर कर दिया गया.
