बच्छलपुर रामपुर पीपा पुल तैयार, दो दिन बाद वाहन भी चल सकेंगे

गाजीपुर। अगर सब कुछ ठीक ठाक रहा तो दो दिन में मुहम्मदाबाद तहसील के बच्छलपुर रामपुर पीपा पुल वाहनों के आवागमन के लिए चालू हो जायेगा. मुहम्मदाबाद तहसील से जमानियां तहसील के विभिन्न गांवों सहित बिहार तक आवागमन के लिये बच्छलपुर रामपुर गंगा तट पर पीपा पूल का निर्माण करीब एक दशक पूर्व कराया गया था. हर साल 15 जून के बाद इस पीपा पुल को खोल दिया जाता है और 15 अक्टूबर के बाद इस पूल को तैयार कर आवागमन बहाल कर दिया जाता है.

इस बार गंगा के जल स्तर में तेजी से कमी होने से बीच में लगभग 500 मीटर के आस पास रेता पड़ गया. करीब एक पखवारा पूर्व ही बच्छलपुर घाट से बीच रेती तक एक भाग तक का पीपा पूल का निर्माण कर दिया गया था. उसके आगे रामपुर सिरे की ओर से निर्माण कार्य चल रहा था. शुक्रवार की देर शाम तक उस सिरे का पायल भी बन कर तैयार हो गया. दोनों तरफ पुल के तैयार होने से पैदल आवागमन शुरू हो गया, लेकिन एप्रोच मार्ग दुरूस्त व लोहे की चादर बिछाने का कार्य पुर्ण होने में दो दिन का समय लगने से वाहनों का संचालन दो दिन बाद ही संभव है. इस बारे में लोक निर्माण विभाग के अवर अभियंता सुरेन्द्र यादव ने बताया की पीपा पुल बनकर तैयार है. पैदल आवागवन शुरू है. सोमवार तक वाहन भी इस पुल से गुजरने लगेंगे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’