बैरिया (बलिया)। बैरिया थाना क्षेत्र के तिवारी के मिल्की गांव में शराब की पार्टी में कहासुनी के बाद जमकर चाकूबाजी की सूचना है.
बताया जाता है कि इस वारदात में 50 वर्षीय बजरंगी चौधरी गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि 22 वर्षीय मुकेश यादव महाराज बाबा के मठिया के पास सड़क किनारे पड़े मिले. दोनों घायलों को पुलिस ने सीएचसी सोनबरसा पहुंचाया. वहां दोनों की हालत गंभीर देख डॉक्टर ने जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया. पुलिस ने इस मामले में चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर लिया है.