सातवीं पुण्य तिथि पर रामनाथ यादव का भावपूर्ण स्मरण

गाजीपुर। बाराचवर ब्लॉक परिसर में पूर्व प्रमुख स्वर्गीय रामनाथ यादव की सातवीं पुण्य तिथि उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर मनायी गई. इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि रामनाथ यादव समाजवादी पार्टी के सच्चे सिपाही रहे. उन्होंने कभी राजनीति में पीछे मुड़कर नहीं देखा. कुशल राजनेता होने के साथ साथ आप मोहनपुरा इण्टर कालेज में अंग्रेजी के प्रवक्ता भी थे. वे हमेशा दबे कुचले शोषितों की आवाज उठाने का काम किए.

श्रद्धांजलि सभा में वक्ताओं के जेहन में बस एक ही सवाल उठता रहा की स्वर्गीय रामनाथ यादव की मूर्ति को राज्यसभा सांसद नीरज शेखर ने राजस्थान से बनवाकर बलिया की झोपड़ी में सात वर्ष से रखा है,  आखिर क्या वजह है कि इस महान समाजवादी नेता का अब तक ब्लॉक मुख्यालय पर क्यों नहीं लगाया गया. इस पर सभी समाजवादियों ने विचार व्यक्त किया.

कार्यक्रम को स्वामी नाथ सिंह ओमप्रकाश यादव, डॉ. वृजभान सिंह बघेल, युवा सपा नेता अनुराग सिंह, विश्राम यादव, श्रीप्रकाश राय, मुस्ताक साहब, बलराम यादव, अनिल यादव, रविंद्र प्रताप यादव, राजनेत राजभर, डॉ. भृगुनाथ यादव व बनवारी सिंह आदि ने संबोधित किया. इस दौरान रामसागर यादव, रामनरेश तिवारी, रामनावमि राजभर, जय प्रकाश यादव, रमेश यादव, राजेश यादव, वीरेंदर यादव, हरेंद्र यादव समेत ढेर सारे लोग उपस्थित रहे. कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रवण यादव ने किया तथा संचालन कमलेश यादव ने किया. अंत कार्यक्रम के आयोजक अंगद यादव ने आए हुए लोगों के प्रति आभार प्रकट किया.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’