बलिया। पशुधन विभाग मंत्री जियाउद्दीन रिजवी का आगमन जनपद में 8 दिसम्बर को हो रहा है, जबकि पंचायती राज मंत्री रामगोविन्द चौधरी का आगमन 7 दिसम्बर, 2016 को जनपद में हो रहा है.
जिला मजिस्ट्रेट ने बताया है कि श्री चौधरी 06 दिसम्बर को लखनऊ से उत्सर्ग एक्सप्रेस द्वारा चलकर 07 दिसम्बर को साढ़े छह बजे बलिया पहुचेंगे, जो लोनिवि के निरीक्षण गृह पर ठहरेंगे. 10 बजे से जनसम्पर्क एवं भेटवार्ता करेंगे. रात्रि विश्राम निरीक्षण गृह पर करेंगे.
उधर, श्री रिजवी 8 दिसम्बर को शाम साढ़े आठ बजे मऊ से चलकर कार द्वारा 10 बजे अपने आवास सिवान कला सिकन्दरपुर पहुंचेंगे. 9 दिसम्बर को सिकन्दरपुर में क्षेत्रीय भ्रमण करेंगे व पूर्व मंत्री नारद राय के पुत्र की शादी में कृषि फार्म कुंवर सिंह इण्टर कॉलेज में सम्मिलित होंगे. 10 दिसम्बर को 21 बजे उभांव में मकबूल के आवास पर वैवाहिक कार्यक्रम में भाग लेंगे. 11 दिसम्बर को 12 बजे बाराबंकी के लिए प्रस्थान कर जाएंगे.