राममूर्ति राय का वाराणसी में निधन

गाजीपुर। मुहम्मदाबाद विधान सभा क्षेत्र के चर्चित सपा नेता, प्रमुख समाजसेवी, प्रबन्धक जनता जनार्दन इण्टर कॉलेज गांधीनगर के प्रबन्धक राजेश राय के बडे पिता जी  राममूर्ति राय का वाराणसी में गुरुवार को 90 वर्ष की आयु में निधन हो गया.

स्व राममूर्ति राय एआरटीओ नरेंद्र कुमार राय के पिता हैं. राममूर्ति राय के निधन का समाचार मिलते ही गाजीपुर जनपद में शोक की लहर दौड गयी. पैतृक गांव लट्ठूडीह एवं मुहम्मदाबाद विधान सभा क्षेत्र के साथ साथ गाजीपुर जनपद के कोने कोने से शुभचिंतक, रिश्तेदार, सभी पार्टी के लोग वाराणसी रवाना हो गये. मुखाग्नि सन्तोष राय के द्वारा दी जायेगी. वाराणसी में शव यात्रा की तैयारी चल रही है. इस समय वाराणसी में पूर्व मंत्री ओम प्रकाश सिंह, डॉ. बहादुर सिंह यादव पूर्व राज्य मंत्री, सूबेदार सिंह, केदार सिंह एमएलसी, सुधीर मिश्रा, रामधारी यादव पूर्व चेयर मैन, कमलेश शर्मा, श्याम बहादुर राय समेत सभी राजनीतिक दल के लोग पहुंच रहे है. परिवार के अरबिन्द राय अभियंता, राजेश राय पप्पू, आशीष राय गोलू, हिमांशु राय, पौरुष राय, आदित्य राय, अंशु राय, निशू राय समेत सभी परिवार के सदस्य एवं रिश्तेदार शुभ चिंतक वाराणसी में उपस्थित है.

राममूर्ति राय के निधन का समाचार क्षेत्र मे लोगों को मिलते ही पूरे जनपद में शोक की लहर दौड गयी. शुक्रवार को जनता जनार्दन इण्टर कालेज गांधीनगर में एक शोक सभा का आयोजन प्रधानाचार्य डॉ. दिनेश सिंह की अध्यक्षता में की गयी. उपस्थित सभी शिक्षक, स्टाफ एवम छात्र छात्राओं ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत की आत्मा की शान्ति के लिए प्रार्थना की. सरजू राय मेमोरियल डिग्री कालेज गांधीनगर में भी डॉ. बिजेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में एक शोक सभा का आयोजन कर दो मिनट का मौन रखा गया और परमात्मा से प्रार्थना की गयी.

राममूर्ति राय के निधन पर हार्टमन इण्टर कॉलेज हार्टमन पुर के प्रधानाचार्य फादर पी विक्टर, पठान महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सपा प्रदेश सचिव हैदर अली खान टाईगर, एस के नेशनल कान्वेंट स्कूल के चेयरमैन अर्शदुल्ला खान उर्फ आईया खान, जहूराबाद बिधायक सैय्यदा शादाब फातिमा,धर्मार्थ मंत्री विजय मिश्र, पूर्व मत्री सुरेन्द्र सिंह, पूर्व मत्री ओम प्रकाश सिंह, सांसद राज्य सभा नीरज शेखर, सपा जिलाध्यक्ष राजेश कुशवाहा,हिमांशु राय प्रधान एवं प्रबन्धक जय बजरंग आइ टी आई लट्ठूडीह, प्रधान प्रतिनिधि करीमुद्दीन पुर राजेश राय,प्रधानाचार्य झारखण्डेय महादेव राष्ट्रीय इण्टर कालेज शेर करीमुद्दीन पुर ,प्रधानाचार्य किसान मजदूर इण्टर कालेज गणपती नगर,सपा नेता डॉ. सानन्द सिंह, भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष कृष्णा नन्द राय, दिनेश राय गुड्ड, टुनटुन राय,शिक्षक राजेश कुशवाहा,श्याम बहादुर राय, अक्षय कनौजिया,रमेश चन्द्र राय पहलवान समेत क्षेत्र के ढेर सारे लोगों ने गहरा दुख व्यक्त किया है.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’