रसड़ा(बलिया)। श्रीनाथ मठ के प्रांगण से भाजपा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ एवं हिन्दू संगठनों ने मंगलवार की शाम बाइक जुलूस निकालकर राम मंदिर निर्माण के लिये हुंकार भरी. बाइक जुलूस को श्रीनाथ मठ के महन्थ कौशलेन्द्र गिरी एवं राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के राजू नैन ने केशरिया झण्डा दिखाकर रवाना किया.
श्रीनाथ मठ से बाइक जुलूस मुन्स्फी तिराहा, भगत सिंह तिराहा, स्टेशन रोड, प्यारेलाल चौराहा होते हुये नगर भ्रमण करते हुऐ पुनः श्रीनाथ मठ पर जाकर समाप्त हो गया. इस दौरान बाइक सवार युवक राम लला हम आयेंगे मन्दिर वहीं बनायेंगे, बच्चा बच्चा राम का रामजन्म भूमि के काम का आदि नारे लगाकर 25 नवम्बर को अयोध्या पहुंचने के लिये लोगो को जागरूक किया. इसके पूर्व सदस्यों ने श्रीराम जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर भब्य मंदिर बनाने का संकल्प दोहराया. वक्ताओं ने राम मंदिर निर्माण के लिये कोई कुर्बानी देने को तैयार रहने का आह्वान किया. इस मौके पर वेद प्रकाश सिंह रिकू, अविनाश सोनी, बाबू राम, सत्या सिंह, अभिनव सिंह, कन्हैया जी, रणजीत मिश्रा, भानु प्रताप आदि सैकडों कार्यकर्ता मौजूद रहे.