आम जनमानस में योग के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए नगवा महाविद्यालय से निकली रैली

live blog news update breaking

आम जनमानस में योग के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए नगवा महाविद्यालय से निकली रैली

दुबहर, बलिया. शहीद मंगल पांडे महिला महाविद्यालय नगवा में मंगलवार को उत्तर प्रदेश शासन एवं जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय बलिया के निर्देशानुसार अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष में आम जनमानस में योग के प्रति जागरूकता के लिए “हर घर आंगन योग” के तहत महाविद्यालय के प्रांगण से प्रभात फेरी निकाली गईं.

जिसमें छात्राओं ने गांव के घर- घर जाकर योग के महत्व के बारे में तथा इससे स्वास्थ्य पर पड़ने वाले प्रभाव के बारे में जागरूकता रैली के तहत बताया गया.

इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अमित कुमार सिंह ने योग के महत्व को बताते हुए कहा कि सभी को योग करना अति आवश्यक है. इससे स्वास्थ्य के साथ-साथ मन मस्तिक स्वस्थ और अच्छा रहता है.

उन्होंने कहा कि आज के दौर में बहुत से लोग विभिन्न बीमारियों से ग्रसित हैं. इन बीमारियों से बचने के लिए योग बहुत ही उपयोगी है.

कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापक, रेंजर्स प्रभारी एवं कर्मचारीगण तथा एस एस एस रेंजर्स की छात्राओं ने योग जागरूकता रैली में बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया.

बलिया से केके पाठक की रिपोर्ट