![](https://ballialive.in/wp-content/uploads/2023/09/maa-gayatri11.jpg)
बलिया। नगरपालिका चुनाव में शांति व कानून व्यवस्था बनाए रखने के दृष्टिगत अब बलिया शहर में किसी प्रकार की रैली या जुलूस पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. कोई भी प्रत्याशी सिर्फ नुक्कड़ सभा, जनसभा या जनसपंर्क ही कर सकते हैं. बुधवार को पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक कर यह निर्णय लिया गया और इसका कड़ाई से अनुपालन के निर्देश दिए गए गए. इसकी जानकारी उपजिलाधिकारी सदर निखिल टीकाराम फुंडे ने स्वयं सभी प्रत्याशियों को भी दे दी है. उन्होंने कहा है कि 23 व 24 नवम्बर को कोई भी प्रत्याशी न तो दोपहिया या चारपहिया वाहन जुलूस निकालेंगे और न ही कोई पैदल रैली करेंगे. यदि किसी को इसकी अनुमति भी दी गई थी तो उसको निरस्त कर दिया गया है. साथ ही एसडीएम सदर ने इसकी जानकारी प्रत्याशियों से मिलकर या फोन के माध्यम से स्वयं दे दी है. उन्होंने बताया है कि पहले की तरह प्रत्याशी नुक्कड़ सभा या जनसम्पर्क करते रहेंगे.