बैरिया/बलिया। उप सभापति (राज्यसभा) हरिवंश का आगमन जनपद में रविवार को हो रहा है. प्रभारी अधिकारी वीआईपी ने बताया है कि 16 सितंबर को एक बजे ग्राम सिताबदियारा में आएंगे और रात्रि विश्राम सरकारी निरीक्षण गृह में करेंगे. 17 व 18 सितंबर को ग्राम सिताबदियारा में स्थानीय कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे तथा 19 सितंबर को ग्राम सिताबदियारा से पटना के लिए प्रस्थान कर जाएंगे.
Rajya Sabha Deputy Speaker Harivansh today in his native village Sitabdiyara, Bairiya, Ballia