समाजवादी पार्टी के बांसडीह ब्लॉक के अध्यक्ष बनाए गए राजेश सिंह उर्फ राजू

बांसडीह,बलिया. समाजवादी पार्टी के बांसडीह विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष हरेन्द्र सिंह ने सपा ब्लॉक अध्यक्ष पद पर राजागांव खरौनी निवासी राजेश सिंह उर्फ राजू को मनोनीत किया हैं।
हरेन्द्र सिह ने राजू सिंह को माला पहनाकर स्वागत किया और कहा कि हमे आशा व पूर्ण विश्वास है कि राजू सिंह अपने दायित्व का बखूबी निर्वहन कर आगामी विधानसभा चुनाव में सपा की सरकार बनाने में महत्वपूर्ण योगदान देगे।


इस अवसर पर अशोक यादव, रवींद्र सिह, उमेश मिश्र, हरिमोहन सिंह, लालसाहब ,अरविंद राजभर, मुन्नाराजभर ,छितेश्वर सिह, हीरालाल वर्मा ,कन्हैया यादव ,कन्हैया गोड ,सन्तोष खरवार प़धान, हरेकृष्ण वर्मा , श्रीप्रकाश राजभर , लल्लू यादव, पशुराम यादव , चन्द्र शेखर यादव , रामजी यादव मन्टु, बाबा महन्थ यादव, विनय कुमार आदि रहे।


(बांसडीह से रविशंकर पांडेय की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’