रेलवे पुलिस फोर्स ने गांव में लगाया चौपाल

रेवती, बलिया. रेलवे पुलिस फोर्स द्वारा रेवती स्टेशन के समीप बिशनपुरा गांव अंतर्गत धरौली मौजा में चौपाल लगाकर लोगों को जागरूक किया गया.एसआई रमेश कुमार सिंह ने कहा कि रेलवे आपकी अपनी संपत्ति है, इसकी सुरक्षा का दायित्व आपके ऊपर है. क्षेत्र में रेलवे के डब्बे पर पत्थरबाजी करने से बचना चाहिए.

आजकल रेलवे के प्रत्येक ट्रेनों में वातानुकूलित डिब्बों की संख्या ज्यादा हो चुकी है. अगर उचित कारण है तो आप जंजीर खींचकर चेन पुलिंग कर सकते हैं.

रेलवे ट्रैक पार करते समय सर्वे का प्रयोग करें.दोहरीकरण व विद्युतीकरण हो जाने के कारण गाड़ियों की गति ज्यादा हो चुकी है.ऐसे में आप रेल ट्रैक ध्यान पूर्वक पार करें. इस मौके पर एएसआई शशिकांत राय, ग्राम प्रधान बिशनपुरा अर्जुन सिंह चौहान, अनूप ओझा, विश्वामित्र पाण्डेय, अनिल चौहान,खेदन चौहान, राजेन्द्र चौहान, राहुल चौहान, अशोक पाण्डेय, विनय पाण्डेय, गणेश चौहान, इन्द्रावती देवी, छोटेलाल चौहान, सत्येन्द्र, प्रमोद, अभिषेक, सुनील सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहें.
रेवती से पुष्पेंद्र तिवारी सिंधु की रिपोर्ट