रसड़ा (बलिया)| रसड़ा – लठ्ठुडीह मार्ग स्थित प्रधानपुर पुलिया की रेलिंग तोड़ती तेज रफ़्तार जीप साइकिल सवार दम्पति को रौंदते हुए बोलेरो से जा भिड़ी. जिसमे जीप ड्राइवर एवं एक महिला समेत दो लोगों की मौत गयी. बोलेरो एवं जीप में सवार लोगो को मामूली चोटें आयी. सुचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया.
अपने खेत से प्रधानपुर निवासी रामकरन (60 वर्ष) अपनी पत्नी मनयोगिया देवी उर्फ़ सुशीला (55 वर्ष) के साथ साइकिल से घर लौट रहे थे. इसी दौरान लठ्ठुडीह से तेज रफ़्तार जीप प्रधानपुर पुलिया के रेलिंग को तोड़ते हुए उन्हें रौंदते हुए रसड़ा की तरफ से बारात ले कर जा रही बोलेरो से जा भिड़ी. इस हादसे में जीप ड्राइवर प्रधानपुर निवासी सुमेर प्रजापति (55 वर्ष), रामकरन तथा मनयोगिया गम्भीर रूप से घायल हो गए. तीनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया, जहां सुमेर एवं मनयोगिया की हालत गम्भीर होने पर चिकित्सकों ने जिला अस्पताल के लिये रेफर कर दिया. सुमेर की जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गयी, वहीं मनयोगिया वाराणसी ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दी. सुमेर संवरा का मूल निवासी थे, अपने ससुराल प्रधानपुर में ही रहते थे. अजीब संयोग ही था की बोलेरो एवं जीप में बैठे अन्य लोगों को मामूली चोटें आयी. एक सप्ताह के अंदर प्रधानपुर ग़ांव में सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की जान जा चुकी है.