रसड़ा (बलिया)। कोतवाली क्षेत्र के माधोपुर गांव स्थित इंडस्ट्रियल क्षेत्र के एक उद्योग प्रांगण में एसटीएफ एवम पुलिस की संयुक्त टीम ने शुक्रवार की भोर में छापेमारी कर डीसीएम ट्रक से देशी शराब की पेटी उतरते समय पकड़ लिया. मौके से ट्रक ड्राइवर समेत एक शराब माफिया को धर दबोचा. वहीं तीन युवक भागने में सफल रहे.
चौबीस घंटे के अंदर दो जगहों से छापेमारी के दौरान देसी शराब का जखीरा पकडे जाने से पुलिस के हौसले बुलंद है. वही शराब माफियाओ दहशत व्याप्त. लंबे समय से चल रहे अवैध शराब का व्यवसाय के कारोबारियों को मुंह की खानी पड़ी जब पुलिस ने 21 लाख रुपये की शराब को तस्कर समेत गिरफ्तार कर किया. भोर में तीन बजकर पैतालीस मिनट पर मुखबिर की सूचना पर गोरखपुर के एसटीएफ प्रभारी राजकुमार सिंह, कोतवाली प्रभारी जगदीश चन्द्र यादव, एसएसआई मोती लाल पटेल, सिटी इंचार्ज संतोष यादव हमराही संग एक इंडस्ट्रियल क्षेत्र के एक अहाते को घेर लिए.
ट्रक में लदी सड़ी प्याज के साथ चंडीगढ़ निर्मित देसी शराब की पेटियों को उतारते समय अपने कब्जे में ले लिया. छापेमारी देख शराब माफियाओं में भगदड़ मच गयी. भागते समय ड्राइवर गड़वार थाना क्षेत्र के हजौली निवासी संजय पाण्डेय तथा शराब तस्कर देवरिया जनपद के रहीम अंसारी को पुलिस ने धर दबोचा. वहीं तीन युवक अंधेरे का लाभ उठाकर भाग निकलने में सफल रहे. तलाशी के दौरान गाड़ी से 550 चंडीगढ़ निर्मित देशी शराब की पेटियां थी. कोतवाल जगदीश चन्द यादव ने बताया कि काफी दिनों से यहां बाहर से शराब लाकर तुरन्त छोटी छोटी गाड़ियों द्वारा बिहार सहित अन्य जगहों पर सप्लाई की जाती थी.