बलिया। मिलावटी खाद्य पदार्थों की बिक्री ना हो, इसको लेकर जिलाधिकारी के निर्देश पर लगातार छापेमारी का क्रम जारी है. शुक्रवार को सिकंदरपुर कस्बे की कई दुकानों पर खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की टीम ने छापेमारी कर नमूने लिए. इस दौरान एक दुकान से 10 किग्रा जलेबी को भी नष्ट कराया गया. अधिकारियों ने दुकानदारों को चेताते हुए कहा कि कोई भी खाद्य पदार्थ खुले में ना बेचें. अगर ऐसी शिकायत मिली तो कड़ी कार्रवाई होगी. टीम में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी आरपी सिंह, खाद्य सुरक्षा अधिकारी दिनेश कुमार राय, सन्तोष कुमार, विपिन गिरी आदि थे. इससे पहले इससे पहले गुरुवार को बैरिया में विभाग की टीम ने छापेमारी की थी.