प्रापर्टी के लिए किया गया था राहुल का कत्ल

11मर्डर मिस्ट्री

मां मांती देवी इंसाफ के लिए दर दर की ठोकरें खाईं

तत्कालीन एसओ संजय द्विवेदी ने मामला उलझाया

क्राइम ब्रांच के इल्ताफ हुसैन ने महकमे की लाज रख ली

बलिया लाइव ब्यूरो

बलिया। के हस्तक्षेप के बाद आखिरकार एक मां को इंसाफ मिल गया. सिकंदरपुर का बहुचर्चित राहुल हत्याकांड आखिरकार सुलझ गया. शनिवार को इस मामले का खुलासा करते हुए बलिया पुलिस ने चार हत्यारोपियों पारस नाथ, विपिन, प्रभावती देवी और हंसनाथ को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के मुताबिक संपत्ति के लिए पट्टीदारों ने ही राहुल की हत्या कर उसे पंखे से लटका दिया था. तत्कालीन एसओ संजय द्विवेदी ने भी इसे खुदकुशी करार दे, राहुल की मां की उम्मीदों पर पानी फेर दिया था, मगर आखिरकार एक मां की मेहनत रंग लाई. एसपी मनोज कुमार झा के मुताबिक आरोपियों ने राहुल की हत्या कर पंखे से लटका दिया था. इस मामले में पूर्व विवेचक संजीव दूबे पर भी विभागीय कार्रवाई की जाएगी. साथ ही अपराध शाखा के निरीक्षक इल्ताफ हुसैन को 2500 रुपये इनाम दिया जाएगा.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’