लम्बी कूद में राहुल, दौड़ में अर्जुन का जलवा

रसड़ा ( बलिया)। मिर्जापुर गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय पर श्री नाथ बाबा सागर सेवा संस्थान के तत्वावधान में रविवार को विविध प्रकार के खेल-कूद, संगीत प्रतियोगिया का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया.

इसे भी पढ़ें – कथरिया गांव में खुन्नस में फायरिंग, युवक बनारस रेफर

RASRA_2

400 मीटर में बोलबम, 3000 में अजय भारद्वाज

लम्बी कूद में प्रथम स्थान अमहर के राहुल कुमार यादव, द्वितीय मिर्जापुर के विपिन यादव, तृतीय लाखुआ के अर्जुन राजभर , 100 मीटर की दौड़ में प्रथम लाखुआ के अर्जुन राजभर, द्वितीय स्थान मिर्जापुर के विपिन यादव, तृतीय ढोटारी गाजीपुर के राहुल कुमार, 400 मीटर की दौड़ में जेवैनिया बोलबम निषाद प्रथम तथा द्वितीय सागापाली गाजीपुर के मुकेश पटेल, तृतीय लबकरा सलमान अहमद , 3000 मीटर में प्रथम कमसड़ी गाजीपुर के अजय भारद्वाज द्वितीय हलधरपुर मऊ धर्मपाल यादव तृतीय कोड़रा बलिया राजेन्द्र कुमार भारद्वाज इसके साथ ही संगीत में मुंडेरा के प्रथम रंजीत कुमार द्वितीय रसड़ा के पुरखुपुर शैलेश सरगम तथा तृतीय स्थान कुमारी अनुराधा ने प्राप्त किया.

इसे भी पढ़ें – कथरिया गांव में खुन्नस में फायरिंग, युवक बनारस रेफर

शील्ड देकर सम्मानित किए गए विजेता

विजयी प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि तहसीलदार मुकेश कुमार सिंह तथा विशिष्ट अतिथि ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि सतीश सिंह ने शील्ड देकर सम्मानित किया. इस मौके पर जनार्दन यादव, सिगासन राजभर, किशोर राजभर, प्रधान कमलेश राजभर,  भोला सिंह, राम कठिन आदि उपस्थित रहे. अंत में कार्यक्रम के आयोजक शिव सागर दास ने सबके प्रति आभार व्यक्त किया.

इसे भी पढ़ें – मंगल पांडेय विचार मंच ने की पौधरोपण की पहल

  • बलिया LIVE की लेटेस्ट पोस्ट से अपडेट रहने के लिए #बलियाLIVE के फेसबुक पेज को लाइक करें.
  • बलिया LIVE के ट्विटर के जरिये लेटेस्ट अपडेट के लिए @ballialive_ को फॉलो करें.
  • बलिया LIVE के वीडियो देखने के लिए बलिया LIVE Official चैनल यूट्यूब पर विजिट करें.
  • अगर आपके दोस्त, रिश्तेदार या परिचित बलिया से बाहर या किसी दूसरे मुल्क में रहते हैं तो उनसे भी शेयर करें.
  • अपने सुझाव, सलाह या कोई और जानकारी/फीडबैक देने के लिए हमारा CONTACT पेज विजिट करें.
This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’