
इलाहाबाद। 21 फरवरी भाजपा अध्यक्ष अमित शाह , कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी और यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के रोड शो का दिन है.
भाजपा अध्यक्ष का रोड शो शहर उत्तरी और दक्षिणी विधानसभा क्षेत्र से गुजरेगा. पहले तीनों विधानसभा क्षेत्र से गुजरना था. लेकिन उसी दिन राहुल और अखिलेश के रोड शो के कारण भाजपा को अपना कार्यक्रम संक्षिप्त करना पड़ा. अमित शाह 21 फरवरी को 11 बजे बमरौली हवाई अड्डा उतरेंगे. 12 बजे अल्लापुर पुलिस चौकी से रोड शो शुरू होगा. जो लेबर चौराहा, मटियारा रोड, अलोपीबाग, फोर्ट रोड चौराहा, हर्षवर्धन चौराहा, मधवापुर सब्जी मंडी, बैरहना, बैरहना पुलिस चौकी, बाई का बाग, कोठा पारचा, रामबाग चौराहा होते हुए सुलाकी चौराहा पर समाप्त होगा.
21 को ही राहुल और अखिलेश का भी रोड शो होगा जो तीनों विधानसभा क्षेत्र शहर उत्तरी, दक्षिणी और पश्चिमी से गुजरेगा. रोड शो बालसम चौराहा से 1 बजे शुरू होगा जो आनंद भवन, इविवि चौराहा, मनमोहन पार्क, आनंद हॉस्पिटल, यातायात पुलिस लाइन चौराहा, सर्कुलर रोड, एजी ऑफिस, गवरमेंट प्रेस चौराहा,नगर निगम चौराहा,पानी टंकी, नुरुल्ला रोड, शौकत अली रोड होकर अतरसुइया गोल पार्क पर समाप्त होगा. इलाहाबाद में 23 फरवरी को चुनाव है. चुनाव प्रचार 21 को शाम 5 बजे समाप्त हो जायेगा. इसलिये रोड शो शाम 5 बजे से पहले समाप्त हो जायेगा