मांझी जयप्रभा ब्रिज एप्रोच से 20 फीट नीचे पलटी कार

जयप्रकाशनगर (बलिया)। गाजीपुर-हाजीपुर एनएच-31 मुख्य सड़क पर मांझी स्थित जयप्रभा सेतु के एप्रोच से बिहार सीमा में एक कार लगभग 20 फीट नीचे जा गिरी.

इस हादसे में कार चालक गंभीर रूप से घायल हो गया है. उसका प्राथमिक उपचार मांझी पीएचसी में करने के बाद डॉक्टरों ने छपरा भेज दिया, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है. घटना तीन बजे की है. बताया जाता है कि यूपी  से उक्त गाड़ी को रेयाज नामक युवक लेकर बिहार की ओर जा रहा था. रफ्तार तेज होने के कारण वह गाड़ी पर से नियंत्रण खो बैठा. गाड़ी अनियंत्रित हो गई और 20 फीट नीचे जा गिरी. इसी बीच मौके पर पहुंच कर मांझी पुलिस ने घायल का पीएचसी में इलाज करवाया, किन्तु हालत बिगड़ने पर उसे छपरा भेजा गया है. वह छपरा के ही एक चिकित्सक का स्टाफ बताया जा रहा है.

 

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’