रागिनी प्रकरण में निर्भया के परिवार तरह मिले सहायता: सुभाष यादव

सपा नेता ने गोरखपुर की घटना को दी बाल वध की संज्ञा, नैतिकता के आधार पर मांगा इस्तीफा 

बैरिया  (बलिया)। स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर बैरिया विधानसभा समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता पूर्व विधायक सुभाष यादव के नेतृत्व में बैरिया शहीद स्मारक पर इकट्ठा हुए. यहां रागिनी व गोरखपुर में मृत बच्चों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई और शहीद स्मारक से बैरिया तिराहे पर स्थित मैनेजर सिंह स्मारक तक कैंडिल जुलूस निकाला.

इस अवसर पर जहां प्रदेश व केन्द्र की भाजपा सरकार को बयान वीर सरकार कह कर तंज किया. वहीँ बलिया के रागिनी प्रकरण में पूर्व में निर्भया घटना क्रम के बाद जो जो सुविधायें प्रदेश व केन्द्र की सरकार ने दी थी, वही सुविधाएं देने की मांग की. गोरखपुर में हुई बच्चों की मौत प्रकरण को बाल वध की संज्ञा देते हुये मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ से नैतिकता के आधार पर इस्तीफा की मांग की.

रागिनी हत्याकांड से संबंधित अन्य खबरों के लिए कृपया यहां क्लिक या टैप करें 

कहा गोरखपुर की घटना में सारा दोष प्रदेश सरकार का है. अपने को बचाने में यह किसी पर दोष मढ दें, किसी को मुअत्तल करे. लेकिन जनता सब समझ रही है. लोग चिन्तित है कि अभी तीन चार माह में ही यह हो रहा है, तो पाँच वर्ष के शेष दिन कैसे कटेंगे. इस अवसर पर सपा के बैरिया विधानसभा इकाई अध्यक्ष उमेश यादव, महासचिव निर्भय नारायण सिंह, वरिष्ठ नेता अरविंद सिंह सेंगर, ओमप्रकाश ऊर्फ लालू यादव, अरुण यादव, अजय सिंह, प्रद्युम्न गुप्त सहित दो सौ से अधिक सपा कार्यकर्ता थे.

गोरखपुर हादसे से संबंधित खबरों के लिए कृपया यहां क्लिक या टैप करें 

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’