बैरिया (बलिया)। श्री सुदृष्टि बाबा स्नातकोत्तर महाविद्यालय सुदिष्टपुरी में शुक्रवार को शिक्षक एवं छात्र नेताओं ने कैंडल मार्च कर रागिनी दुबे हत्याकांड के दोषियों को फांसी देने की मांग की.
महाविद्यालय परिसर में छात्रों ने रागिनी दुबे के चित्र के समक्ष कैंडल जलाकर सर्वप्रथम शोक सभा किया, श्रद्धांजलि अर्पित किया. इस हत्याकांड को शर्मनाक बताया. इस अवसर पर कई छात्र और छात्राओं ने इसे जिला प्रशासन की नाकामी और प्रदेश सरकार के इकबाल को दीमक लगा बतलाया. इसी अवसर पर कई छात्राओं ने यह कहा कि अगर इसी तरह से होता रहा तो हम घर से बाहर कैसे निकलें, पढ़ने कैसे जाएं ? बेटी बचाओ अभियान का परिणाम क्या यही होना चाहिए ?
रागिनी हत्याकांड से संबंधित अन्य खबरों के लिए कृपया यहां क्लिक या टैप करें
इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. सुधाकर तिवारी एवं समस्त शिक्षक तथा छात्रसंघ अध्यक्ष अभिजीत तिवारी, पूर्व अध्यक्ष मुकेश यादव, छात्र नेता भवानी सिंह, अभय नारायण सिंह, लाल बहादुर शास्त्री, विजय प्रताप यादव, प्रवीण सिंह, यशवंत सिंह, अंकित कुमार, विशाल सिंह, अमन सिद्दीकी, पूर्व महामंत्री गजेंद्र मौर्य, रवि कुमार मौर्य, रितेश, सुजीत, आलोक सहित काफी संख्या मे छात्र छात्राएँ उपस्थित रहे.