फरार चल रहे आरोपियों के दरवाजे पर नोटिस चस्पा

बांसडीह/सहतवार (बलिया)। विवेचक सहतवार थानाध्यक्ष  मूलचन्द चौरसिया ने फरार चल रहे गुड्डू नट पुत्र इब्राहीम नट निवासी नकहरा थाना गड़वार व अन्सार नट पुत्र इजराइल नट निवासी धनौताधुरा थाना गड़वार निवासी को गैगेस्टर एक्ट की धारा 82 के तहत दरवाज़े पर नोटिस चस्पा कर दी है. उन्होंने कहा कि अगर आरोपी हाज़िर नहीँ होगे तो उनके ख़िलाफ़ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE