पर्चा दाखिल कर निर्दलीय केतकी सिंह ने लगाया चर्चाओं पर विराम

सुखपुरा (बलिया)। बांसडीह विधान सभा सीट से निर्दल प्रत्याशी के रूप केतकी सिंह ने हजारों समर्थक के साथ जिला मुख्यालय पहुंच कर पर्चा दाखिल किया. पर्चा दाखिला के बाद तरह तरह के चर्चाओं पर विराम लग गया. भाजपा से टिकट नहीं मिलने के बाद केतकी सिंह के घर पहुंचे हजारों कार्यकर्ताओं ने उन्हे निर्दल चुनाव लड़ने का सलाह दिया.

इस बीच कुछ बसपा के लोगों ने उनसे सम्पर्क कर उनके उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ने की अपील किया. भाजपा के शीर्ष नेतृत्व चाहता था कि केतकी सिंह किसी अन्य विधान सभा मे पार्टी के टिकट पर ही चुनाव लड़ें, लेकिन केतकी सिंह ने कार्यकर्ताओं की बात पर भरोसा कर निर्दल प्रत्याशी के रूप में ही पर्चा दाखिल किया. सोमवार को रेवती बाजार से पर्चा दाखिला करने निकली केतकी सिंह का रेवती सहित सहतवार, केवरा, बांसडीह, मैरीटार, बेरुवारबारी, करीहरा, मिड्ढा, बैसहा व सुखपुरा मे हजारों पुरुष तथा महिलाओं ने स्वागत किया. सुखपुरा मे पुनम गुप्ता  के नेतृत्व मे सैकड़ों महिलाओं ने केतकी सिंह की आरती कर  व टीका लगा कर पर्चा दाखिल करने के लिए विदा किया.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’