

सिकन्दरपुर(बलिया)। क्षेत्र के पुरुषोत्तम पट्टी गांव निवासी लालबहादुर की मंगलवार को अत्यधिक शराब के सेवन से मौत हो गई. लालबहादुर रोजाना गांव के दियारा में बनने वाला कचिया शराब पीने के किये वहां जाते थे. मंगलवार की शाम को भी वह दियारा से शराब पीकर घर आ रहे थे. अभी वह गांव के उत्तर तरफ स्थित नाला के उधर ही थे कि अत्यधिक नशा के कारण जमीन पर गिर कर उन्हों ने दम तोड़ दिया.
