पुणे: कपड़े के गोदाम में लगी भीषण आग, पांच मजदूरों की मौत

मुंबई। पुणे के उर्ली देवाची इलाके में स्थित एक कपड़ा गोदाम में गुरुवार तड़के आग लगी. हादसे में पांच मजदूरों की दम घुटने से मौत हो गई. सुबह 4 बजे आग की सूचना मिलने के बाद दमकल की चार गाड़ियां मौके पर भेजी गईं. आग पर काबू पा लिया गया है. झुलसे कुछ लोगों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया.
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि हादसे के वक्त गोदाम के कुछ कर्मचारी ऊपर के कमरे में सो रहे थे. कपड़े की वजह से आग तेजी से फैली और थोड़ी ही देर में इसने पूरी बिल्डिंग को चपेट में ले लिया. आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है.

Pune: Five labourers have died in the fire that broke out in a cloth godown in Uruli Devachi village in the early hours today. https://t.co/7HO2k6nEZ5— ANI (@ANI) May 9, 2019

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’