बलिया में पल्स पोलियो अभियान 15 सितंबर से

बलिया: जिलाधिकारी भवानी सिंह खंगारौत की अध्यक्षता में एक बैठक में 15 सितंबर से 23 सितंबर तक पल्स पोलियो अभियान चलाने पर विचार किया गया. पल्स पोलियो को सफल बनाने के लिए तैयारियों पर चर्चा की गई.

जिलाधिकारी ने बैठक में कहा कि इसमें लापरवाही से बच्चे अपंग हो जाएंगे. उन्होंने संबंधित अधिकारी से कहा कि 15 सितंबर को खुलेंगे और मध्याह्न भोजन भी बनेगा और घर से बच्चों को बुलाने का कार्य करेंगे. जिलाधिकारी ने सीएमओ को एमओआईसी और सुपरवाइजर की मीटिंग कराने का  निर्देश दिया.

पिछले अभियान के पारिश्रमिक का भुगतान की समीक्षा कर लेने के लिए कहा. इस कार्य में सहयोग में लगे डब्ल्यूएचओ के कर्मियों को धन्यवाद दिए पल्स पोलियो जागरूकता रैली जिला प्राथमिक विद्यालय से निकाली जाएगी.
बैठक में सीएमओ, नगर मजिस्ट्रेट बृज किशोर दुबे, समस्त एमओआईसी, सुपरवाइजर, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, समाजसेवी एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE