

बलिया। आमजन में पोलियो के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से निकली पल्स पोलियो जागरूकता रैली को जिलाधिकारी भवानी सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. यह रैली कलेक्ट्रेट से टीडी कॉलेज चौराहा, कुंवर सिंह चौराहा होते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी आवास पर जाकर सभा के रूप में परिवर्तित हो गई. रैली में आशा बहु आंगनबाड़ी कार्यकत्री, स्काउट के बच्चे आदि ने प्रतिभाग किया. वहां आयोजित सभा में सीएमओ समेत अन्य स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने पोलियो की खुराक के महत्व को बताया. उधर रैली को हरी झंडी दिखाने के बाद जिलाधिकारी ने सीएमओ को निर्देश दिया कि अभियान के क्रियान्वन पर पूरी तरह नजर रखें. जिले में कोई भी बच्चा इस खुराक को पीने से वंचित ना रह जाए. इस मौके पर डीसीपीएम अजय पांडेय समेत स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे.
