पुखरायां हादसा – गौसपुर गंगा तट पर हुआ सौरभ का अंतिम संस्कार

गाजीपुर। मुहम्मदाबाद तहसील के गौसपुर गंगा तट पर पुखरायां रेल हादसे में मृत परसा निवासी युवक सौरभ राय का अंतिम संस्कार बहुत ही गमगीन माहौल में सम्पन्न किया गया.

gzp_train

सौरभ अपने मां बाप की इकलौता संतान था. कानपुर ट्रेन दुर्घटना में सौरभ की मां बुवा और पिता भी घायल हैं, जिनका अभी कानपुर में इलाज चल रहा है. सौरभ का शव सोमवार को कानपुर से सडक मार्ग से एम्बुलेंस से परसा पहूंचा. शव पहूंचते ही दरवाजे पर लोगों का आने का तांता लग गया. रोते बिलखते परिजनों ने मां बाप की अनुपस्थिति में सौरभ के दाह संस्कार की तैयारी पूर्ण की.

सौरभ की शव यात्रा के समय हर बूढे नौजवान की आंखे नम थी. इस शव यात्रा में सैकड़ों की संख्या में लोग थे. मुहम्मदाबाद विधान सभा क्षेत्र के सपा नेता राजेश राय पप्पू भी पहले से गौसपुर में मौजूद थे एवं शवयात्रा मे शामिल हो कर घाट पर पहूंचे. राजेश राय पप्पू ने इस दुःख की घडी में परिवार के सदस्यों को ढांढस बांधते हुए परिवार के अन्य घायलों के बारे में भी जानकारी प्राप्त की. राजेश राय मुहम्मदाबाद विधान सभा क्षेत्र के पहले व्यक्ति थे, जो इस दुखद घटना के पश्चात सौरभ के अंतिम संस्कार में शामिल हुए.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         
This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE