49वें जन्मदिन पर लोगों ने दी शुभकामनाएं और आशीष
इलाहाबाद। उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का 49वां जन्मदिन 07 मई , सोमवार को इलाहाबाद और कौशाम्बी में भगवान की पूजा, यज्ञ आदि धार्मिक अनुष्ठान करके मनाया गया. दोनों ही शहरों में जन्मदिन की शुभकामनाएं देने के लिए काफी संख्या में होर्डिंग और पोस्टर उनके शुभचिंतकों ने लगाए थे. इस दौरान उनके परिचितों, मित्रों, भाजपा व उससे जुड़े संगठनों के लोगों ने उनके यशस्वी और दीर्घायु होने की कामना की.
इलाहाबाद के रॉयल होटल में फाफामऊ के विधायक विक्रमाजीत मौर्य और मनोज कुशवाहा के नेतृत्व में पूजा औऱ हवन किया गया. इस दौरान 108 बटुकों ने एक स्वर से मंत्रोच्चार किया. इसके बाद काफी संख्या में लोगों ने भोजन का भी आनंद लिया. शहर के विभिन्न स्थानों पर जन्मदिन पर शुभकामनाएं देने और यज्ञ आदि धार्मिक अनुष्ठान का कार्यक्रम दिन भर चलता रहा.