रेवती (बलिया)। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार के निर्देश तथा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन उत्तर प्रदेश के तत्वावधान में स्थानीय कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की छात्राओं द्वारा मिशन इंद्रधनुष के तहत शनिवार को रैली निकालकर टीकाकरण के प्रति लोगों को जागरुक किया गया. रैली में छात्राओं द्वारा ध्वनि विस्तारक यंत्र के माध्यम से “समझदारी दिखाएं, अपने बच्चों का संपूर्ण टीकाकरण कराएं” तथा “5 साल सात बार, छूटे ना टीका एक भी बार” आदि नारों के माध्यम से टीकाकरण के प्रति लोगों को जागरुक किया. इससे पूर्व रैली को सेनानी स्मारक से डा.बद्रीराज यादव एवं ममता सिंह ने संयुक्त रुप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. बीएमसी यूनिसेफ बृजेश भार्गव, बीसीपीएम आशीष कुमार यादव, सरोज जी, सुनीता जी, मीना, सीता, कौशल्या आदि रही.