आंदोलनकारियों ने जिलाधिकारी पर निशाना साधा

बलिया लाइव ब्यूरो

बलिया। बुधवार को बलिया में 20 दिनों से चल रहे जिला होमगार्ड एवं लेखपाल संघ के आंदोलन को बल देने के लिए राज्य कर्मचारी महासंघ के बैनर तले सभी विभागों के कर्मचारी कार्यालयों में ताला जड़ कर सड़क पर उतर गए.

मुख्य राजस्व अधिकारी के खिलाफ भी जमकर नारेबाजी

कलेक्ट्रेट परिसर में एकत्रित होने के बाद बैनर के साथ जिलाधिकारी एवं मुख्य राजस्व अधिकारी के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पीडब्ल्यूडी चौराहे होते हुए कुंवर सिंह चौराहा, विकास भवन, जिलाधिकारी आवास, आयुर्वेदिक अस्पताल, को-ऑपरेटिव बैंक होते हुए कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचकर सभा की.

बेमियादी हड़ताल की चेतावनी दी

इस मौके पर लेखपाल संघ के अध्यक्ष ने कहा कि जब तक जिले में वर्तमान जिलाधिकारी एवं मुख्य राजस्व अधिकारी रहेंगे, तब तक लेखपालों का भला नहीं हो सकता. इसलिए संघ सरकार से मांग करता है कि इन अधिकारियों का तबादला कर उनकी मांगों पर सहानुभूति पूर्वक विचार किया जाए. जिला होमगार्ड की ड्यूटी बढ़ोतरी की मांग को भी कर्मचारी नेताओं ने उचित ठहराया. राज्य कर्मचारी महासंघ के संरक्षक बलवंत कुमार सिंह ने कहा कि इस आंदोलन के बाद भी यदि जिला प्रशासन नहीं  चेता तो हम अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने को बाध्य होंगे.

 

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’