BREAKING NEWS बलिया। जिला कारागार बलिया में शनिवार की दोपहर कैदियों ने जमकर हंगामा कर दिया. सूचना मिलने पर पुलिस फोर्स के साथ विभागीय अधिकारी कारागार में पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश करने में जुटे हुए हैं. जिला जेल से प्राप्त जानकारी के अनुसार कैदियों ने जेल में मिल रहे भोजन की गुणवत्ता ठीक न होने के कारण हंगामा किया है. हंगामा बढ़ने लगा तो जेल प्रशासन ने बवाल को थामने के लिए पुलिस फोर्स को मौके पर बुला लिया. इस दौरान बंदियों से प्रशासनिक अधिकारी बातचीत कर विरोध प्रदर्शन को रोकने में लगे रहे. विस्तृत ब्योरे का इंतजार है