
बांसडीह (बलिया)। बांसडीह व आसपास के क्षेत्रों में शुक्रवार को प्रभारी निरीक्षक दीप कुमार के नेतृत्व में बीएसएफ़ के जवानों के साथ होली व मतगणना के मद्देनजर फ्लैग मार्च निकाला गया.
फ़्लैग मार्च बांसडीह बड़ीबाजार, अम्बेडकर तिराहा, नारायणपुर, सुल्तानपुर आदि जगहों पर निकला गया. इस प्रभारी निरीक्षक दीप कुमार ने बताया कि किसी भी प्रकार की शराब, भांग की दुकानें नहीं खुलेगी और कोई भी प्रत्याशी किसी भी प्रकार का जुलूस नहीं निकलेगा. अगर ऐसे करते हुए पाया गया तो उस पर क़ानूनी कार्रवाई की जाएगी.