प्राइवेट लाइन मैन के लिए धरना पर बैठे ग्रामीण, खम्भे पर था चालू हो गई आपूर्ति

बैरिया(बलिया)। स्थानीय विद्युत उपकेन्द्र पर रविवार को दलपतपुर गांव के दर्जनों ग्रामीण बैठ कर धरना दिए. धरनारत लोग बीते 9 जनवरी को दयाछपरा में विद्युत पोल पर काम के दौरान अचानक आपूर्ति चालू हो जाने से गम्भीर रूप से प्राइवेट कर्मी चन्द्रशेखर यादव घायल हो गया था, के लिए मुआवजे की मांग कर रहे थे.

लोगों का आरोप था कि चन्द्रशेखर बैरिया उपकेन्द्र पर प्राइवेट तौर पर कार्य करता था. यहां से लाइन काट कर काम पर गया था. इसी बीच किसी ने आपूर्ति चालू कर दी. घायल चन्द्रशेखर की दोनो बांह कट गई है. गम्भीरावस्था मे वाराणसी में उसका इलाज चल रहा है. कई वर्षों से उससे इस उपकेन्द्र से सम्बद्ध क्षेत्र में काम कराने वाले विभाग के अधिकारी, कर्मचारी तथा ठेकेदार उसका हाल तक जानना मुनासिब नहीं समझे. यही काम करके वह आधा दर्जन परिवार का भरण पोषण करता था. अब उसका परिवार असहाय हो गया है.

आन्दोलित लोग अधिशाषी अभियन्ता को धरना स्थल पर बुलाने की मांग कर रहे थे. समाचार भेजे जाने तक धरना जारी था. इस अवसर पर जितेन्द्र वर्मा, प्रभाशंकर वर्मा, दीनबन्धु यादव, अरविंद तिवारी, रामजी पाल, चुनमुन वर्मा आदि काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’