प्रिंटिंग प्रेस मुद्रकों के साथ कर लें बैठक

बलिया। मुख्य विकास अधिकारी बद्रीनाथ सिंह ने सभी सहायक रिटर्निंग आॅफिसर, उपजिलाधिकारी को निर्देश दिया कि प्रिन्टिंग प्रेस वालों के साथ एक बैठक कर लें. उन्हें निर्देशित कर दें कि ऐसा कोई मैटर प्रकाशित नहीं करेंगे जिससे किसी की व्यक्तिगत भावना को ठेस पहुंचे. किसी भी प्रकार का पोस्टर या पम्पलेट छपवाने से पहले प्रकाशक को जरूरी औपचारिकता पूरी करनी होगी. सभी एसडीएम अपने क्षेत्र के प्रिंटिंग प्रेस वालों को इसकी जानकारी उपलब्ध करा दें और इसका अनुपालन कराएं.

शादी विवाह या सामुदायिक भवनों में उपहार सामग्री या भोजन वितरण की जांच भी करते रहें. मैरेज हाॅल की बुकिंग की सूचना एसडीएम के पास होनी चाहिए. शादी या अन्य किसी समारोह से जुड़ा कार्ड भी मंगा लें. सीडीओ ने कहा कि एहतियात के तौर पर सभी मैरेज हाॅल मालिकों से इस आशय का एक शपथ पत्र लें कि कार्यक्रम किसी राजनैतिक दल के प्रयोजनार्थ या उससे सम्बन्धित नहीं है और किसी अभ्यर्थी से कोई मदद नहीं ली गयी है.
जनसभाओं के व्यय योजना के साथ अनुमति आदि का भी विशेष ध्यान रखें. बताया कि पार्टी पदाधिकारी को एक ही वाहन अनुमन्य होगा और वह भी उसी जिले के लिए. वाहन परमिट जिसके लिए होगा वही उस पर बैठेगा. इसकी अनुमति देते समय वाहन स्वामित्व को बकायदा जांच लें. जब्ती की रसीद की प्रति भी सबको दी गयी. प्रचार आदि के समय की गतिविधियों पर नजर रखने को कहा.
This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’