बलिया.जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में कार्यरत प्रधान सहायक श्याम नारायण शुक्ला को निलंबित कर दिया गया है. बेसिक शिक्षा निदेशक ने यह कार्रवाई संस्कृत विद्यालय में एरियर भुगतान में मिली शिकायत के आधार पर की है.
प्रधान सहायक श्याम नारायण शुक्ला को निलंबन की अवधि में संयुक्त शिक्षा निदेशक कार्यालय आजमगढ़ से संबद्ध किया गया है. इस कार्रवाई के बाद शिक्षा विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. यह मामला न्यायालय में विचाराधीन है. 15 जुलाई को सुनवाई होनी है.
(बलिया से कृष्णकांत पाठक की रिपोर्ट)