

सिकंदरपुर (बलिया)। मिडिल स्कूल के सभागार में गुरुवार को एक ड्रेस वितरण समारोह का आयोजन किया गया. इसमें मुख्य अतिथि विधायक संजय यादव ने प्राथमिक विद्यालय नंबर 1 व उच्च प्राथमिक विद्यालय के 16 सौ छात्र छात्राओं को सर्व शिक्षा अभियान के तहत ड्रेस प्रदान किया.
मुख्य अतिथि ने कहा की शिक्षा एक धरोहर है, यह व्यक्ति के साथ ही राष्ट्र के विकास में सहायक है. विद्यालयों में पठन-पाठन अनुशासन के बेहतर वातावरण के सृजन व समय से ड्रेस वितरण पर बल दिया. साथ ही गुरुजनों से अपने दायित्वों का निष्ठापूर्वक निर्वहन करने की अपील की. प्राथमिक शिक्षा को नींव बताया. कहा कि जब नीव मजबूत होगी तभी भारत के कर्णधार सुशिक्षित होकर राष्ट्र समाज के निर्माण में सहयोग कर सकते हैं. इस मौके पर राम बचन यादव, अरविंद राय, डॉ. लालता प्रसाद, जहीर आलम अंसारी, अशोक कुमार यादव, अनिल सिंह, नरेंद्र सोनकर आदि मौजूद थे. अध्यक्षता राजू पांडेय व संचालन मोहन कांत राय ने किया.
