अध्यक्ष ने किया सिकंदरपुर नपं में एलईडी स्ट्रीट लाइट का उद्घाटन

सिकन्दरपुर(बलिया)। नगर के जलपा चौक से हॉस्पिटल होते हुये बेल्थरा मार्ग तक लगे एलईडी स्ट्रीट लाइट का उद्घाटन मंगलवार को नगर पंचायत के चेयरमैन डॉ रविंदर वर्मा ने किया. इस अवसर पर अध्यक्ष ने कहा कि नगर पंचायत को स्वच्छ व सुंदर बनाने के प्रति कटिबद्ध हूँ. इसके लिए जो भी जरूरी होगा वह किया जायेगा. नागरिकों से स्वच्छता अपनाने व नगर को स्वच्छ रखने में सहयोग की अपील किया.

अधिशासी अधिकारी संजय कुमार राव ने कहा कि नगर के नाली व सड़क संबंधी सभी समस्याओं का जल्द समाधान किया जायेगा. जिला कार्यक्रम प्रबंधक स्वच्छ भारत उपेंद्र यदुवंशी, अखिलेश वर्मा, राजन कुमार वर्मा, अताउल्लाह खान, अमन कुमार आदि मौजूद रहे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’