द होराइजन स्कूल गड़वार बलिया में बालक बालिकाओं के द्वारा हेलोवीन प्रोग्राम की प्रस्तुति

बलिया. द होराइजन स्कूल गड़वार बलिया में विद्यालय के बालक बालिकाओं के द्वारा हेलोवीन का प्रोग्राम किया गया . कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विद्यालय के प्रबंधक मनोज सिंह रहे. इनका स्वागत विद्यालय के प्राचार्य संजय सिंह ने किया.

विद्यालय के बालक बालिकाओं के द्वारा हॉरर के साथ साथ डान्स भी देखने को मिला जो काबिले तारीफ था. कक्षा आठवीं बालिका के स्नेहल ने मेरे ढोलना के गाने पर बहुत ही सुंदर सा नृत्य प्रस्तुत करके सबका मन मोह लिया.

वही जूनियर क्लास के बालक बालिकाओ ने विभिन्न प्रकार के रूप बदलकर भूत बनकर अपना प्रदर्शन कर डराने की कोशिश की. कक्षा प्रथम के वीर प्रताप ने हेलोवीन के बारे जानकारी देते हुए बताया कि यें कार्यक्रम सबसे ज़्यदा आस्ट्रेलिया में मनाया जाता है. इस कार्यक्रम में विद्यालय के सारे शिक्षक शिक्षिकायें उपस्थिति रहे .

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         
This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE