माध्यमिक बोर्ड परीक्षा की तैयारियां पूर्ण, बस शुरू होने का इंतजार

सिकन्दरपुर (बलिया)। मंगलवार से शुरू हो रहे यूपी बोर्ड के हाईस्कूल व इंटर परीक्षा के सुचारु संचालन हेतु केंद्र व्यवस्थापकों द्वारा विभिन्न तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. परीक्षा केंद्रों की उचित साफ सफाई के साथ ही परीक्षार्थियों व कक्ष निरीक्षकों पर परीक्षा के दौरान निगाह रखने के लिए सीसीटीवी कैमरा लगाने के साथ ही अन्य सभी व्यवस्थाएं की गई हैं. परीक्षा हेतु क्षेत्र में करीब डेढ़ दर्जन केंद्र बनाए हैं. जिनमें देवी सावित्री कन्या इंटर कॉलेज डाकिनगंज, श्री हरि इंटर कॉलेज ननहुल, गांधी इंटर कॉलेज व गंगोत्री देवी इंटर कॉलेज सिकन्दरपुर, जय जगदीश इंटर कॉलेज निपानियां, आदर्श इंटर कॉलेज सिवनकलां, योगी नाथ इंटर कॉलेज जमुई, स्तूरन देवी शिवपूजन राय इंटर कॉलेज सिसोटर, बसंती देवी बालिका इंटर कॉलेज रुद्रवार, जनता इंटर कॉलेज नवानगर, श्री कृष्ण इंटर कॉलेज बाछापार, बालखंडी नाथ इंटर कॉलेज सिसोटार, चतुर्भुज नाथ इंटर कॉलेज सिकन्दरपुर आदि हैं. उधर शासन की कठोरता के कारण नक़ल करने व कराने को लेकर केंद्र व्यवस्थापकों के पास परीक्षाथियों व अभिभावकों का भाग दौड़ तेज हो गया है. जबकि केंद्र व्यवस्थापक उन्हें किसी तरह का आश्वासन देने में असमर्थता जाता रहे हैं.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE