सुखपुरा में महावीरी झण्डा जुलूस की तैयारी शुरू

​5 अगस्त को निकलेगा महावीरी झंडा जुलूस

सुखपुरा (बलिया) । नगर का ऐतिहासिक महावीरी झंडा जुलूस 5 अगस्त को निकलेगा. जुलूस की तैयारी के लिए महावीर मंदिर के समीप एक बैठक गुरुवार को की गई. जिसमें महावीरी झंडा समारोह को सफल बनाने की रणनीति बनाई गई.

समिति के सदस्यों को विभिन्न प्रकार की जिम्मेदारियां भी दी गई, साथ ही प्रशासन से मांग किया गया की जुलूस वाले रास्ता को साफ कराने के साथ बिजली के जर्जर तार को भी ठीक करा दिया जाय. इस मौके विजय प्रताप सिंह,  शिव शंकर , अशोक पटेल, छट्ठू, सुधीर, सुनील, विशाल, मंटू, देव मुनि,  अब्दुल हसन,  विनोद आदि लोग मौजूद रहे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’