रसड़ा(बलिया)। नगर के स्टेशन रोड से बुधवार को महीनों पहले घर से भागकर शादी रचाये जीजा साली को पुलिस ने धर दबोचा. लड़की को मेडिकल जांच के लिए भेंज दिया. जबकि आरोपी जीजा को जेल भेज दिया. रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के प्रधानपुर गांव की नाबालिग साली को प्रेम जाल में फास कर 5 मार्च 2017 को बहला फुसला कर उसका जीजा ही भगा ले गया था. पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले की तहकीकात में जुट गयी थी.
मऊ जनपद के मधुबन थाना क्षेत्र के सुगीचौरा गांव निवासी राम बृजेश ठाकुर पुत्र जंगली ठाकुर की शादी रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के प्रधानपुर गांव में हुई थी. राम बृजेश ठाकुर का अपनी छोटी नाबालिक साली से ही आंखें नैना चार हो गई. मौका देख राम बृजेश अपनी साली को लेकर मुंबई भाग गया. शादी कर पारिवारिक जीवन व्यतीत करने लगा. अपनी पत्नी को गांव में ही छोड़ दिया. नगर के सरकारी बस स्टैंड के समीप संदिग्ध युवक युवती मौजूद होने की सूचना पर कोतवाली प्रभारी जगदीशचंद यादव व एसएसआई मोतीलाल पटेल अपने हमराहियों संग छापा मारकर गिरफ्तार कर लिया. पुलिस द्वारा पूछताछ में राम बृजेश ठाकुर ने साली के साथ शादी की बात स्वीकार किया. इस दौरान राम बृजेश ठाकुर ने बताया कि 5 मार्च 17 को अपने ससुराल से साली को ले जाकर शादी रचायी. उसके पेट में 6 माह का बच्चा भी पल रहा है. कहा की दोनों पत्नियो को रखूंगा. पुलिस ने लड़की को मेडिकल परीक्षण के लिए भेज दिया, जबकि राम बृजेश ठाकुर को जेल भेज दिया. वही पत्नी चार बच्चों की माँ मीना ठाकुर का रोते-रोते बुरा हाल था.