सेवानिवृत शिक्षकों की समारोह पूर्वक भावभीनी विदाई

सिकंदरपुर(बलिया)। शिक्षा क्षेत्र नवानगर अंतर्गत कन्या प्राथमिक विद्यालय कठौड़ा के प्रांगण में एक विदाई समारोह का आयोजन किया गया. इस में विद्यालय के अवकाश ग्रहण करने वाले शिक्षक दिनेशचंद राय एवं गीता राय को अंगवस्त्र व धार्मिक पुस्तक प्रदान कर दीर्घायु होने की कामना के साथ भाव भिनी विदाई दी गई.


मुख्य अतिथि खण्ड शिक्षा अधिकारी सुरेन्द्र नाथ त्रिपाठी ने दोनों अवकाश ग्रहण करने वाले शिक्षकों की सेवाओं की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने अपने कार्यकाल में जिस निष्ठापूर्वक अपने दायित्वों का निर्वहन किया वह काबिले तारीफ है. शिक्षा के उन्नयन हेतु शासन द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में बिंदुवार चर्चा किया. साथ ही अपने दायित्वों का निष्ठापूर्वक निर्वहन करने की अध्यापकों को सलाह दिया. कहा कि प्राथमिक स्तर शिक्षा की नींव है. इस नीव को मजबूत करना हम सभी का दायित्व है. जब यह नीव मजबूत होगा तभी बच्चे आगे चल कर विभिन्न क्षेत्रों में पहुंच कर राष्ट्र व समाज के लिए कुछ बेहतर कर सकेंगे. इस अवसर पर
ज़हीर आलम अंसारी, सत्येन्द्र कुमार राय, सन्तोष कुमार राय, अरुण कुमार राय,अशोक यादव, डॉ मोहनकान्त राय, शशि गुप्त, लतीफ अहमद, इस्लाम अहमद, छोटेलाल प्रसाद, दिलीप कुमार आदि मौजूद रहे. अंत में प्रधानाध्यापक अरुणेन्द्र कुमार राय ने आभार ब्यक्त किया. अध्यक्षता काशीनाथ राय व संचालन अमर नाथ यादव ने किया.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’