दुबहड़ के सरकारी विद्यालयों में मना प्रवेश उत्सव

प्राथमिक विद्यालय सहोदरा शिक्षा क्षेत्र दुबहड़ में शनिवार को प्रवेशोत्सव मनाया गया

बलिया लाइव ब्यूरो

बलिया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. राकेश सिंह के निर्देश पर समस्त शिक्षा क्षेत्रों में प्रवेश पखवारा प्रारंभ हुआ है. यह पखवारा 30  जुलाई तक चलेगा. पखवाड़े के अंतर्गत सभी शिक्षक अभिभावक से संपर्क कर उन बच्चों का सरकारी विद्यालयों में दाखिला कराएंगे, जो अभी तक किसी भी विद्यालय में प्रवेश से वंचित हैं.

school bsa 1 school bsa

अभिभावकों से अधिक से अधिक दाखिले करवाने का आह्वान 

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         

शिक्षा क्षेत्र दोपही में खंड शिक्षा अधिकारी सुनील कुमार के निर्देशन में लघु सभी प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में नया प्रवेश हुआ. समन्वयक अब्दुल अव्वल, श्रीकांत दुबे, विद्यासागर, विजय प्रकाश, ओम प्रकाश राय ने विद्यालयों का निरीक्षण कर अधिक से अधिक दाखिला के लिए शिक्षकों को प्रेरित किया. प्राथमिक विद्यालय सहोदरा शुक्रवार को प्रवेश उत्सव मनाया गया. जिसमें अभी तक कुल 9 नए प्रवेश हुए हैं. प्रधानाध्यापिका जिला श्रीवास्तव ने बताया कि प्रत्येक दिवस को अभिभावकों से संपर्क किया जा रहा है, जो चालू माह में अंत तक जारी रहेगा. पूर्व माध्यमिक विद्यालय बुधोली तिवारी पर हटा पर प्रवेश उत्सव मनाया गया. इस विद्यालय में अब तक कुल 8 नए प्रवेश हुए हैं. श्रमिक विद्यालय बाबूराम तिवारी छपरा के प्रधानाध्यापक संजय कुमार ने बताया कि विद्यालय में एक बच्चा प्रवेश लिया है. दाखिला कराने का सिलसिला जारी रहेगा.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE