

बिल्थरारोड (बलिया)। बीजेपी हाईकमान द्वारा इंजीनियर प्रवीण प्रकाश को टिकट नहीं दिए जाने पर बागी तेवर अपनाते हुए विधान सभा चुनाव में कूदे. रविवार को कृषक एक्सप्रेस से बिल्थरारोड रेलवे स्टेशन पर पहुंचते ही समर्थकों ने उन्हें फूल मालाओं से लादकर गर्म जोशी के साथ स्वागत किया.
अपने स्वागत से अभिभूत होकर इं. प्रवीण प्रकाश ने कहा कि पार्टी हाईकमान द्वारा टिकट न दिये जाने के बाद समर्थकों की भावनाओं का सम्मान करते हुए निर्दल विधान सभा चुनाव लड़ने का निर्णय लिया हूं. हजारों समर्थकों के साथ प्रवीण प्रकाश ने नगर में पैदल चलकर नगर वासियों का अभिवादन स्वीकार करते हुए लोगों से आशीर्वाद लिया.

उन्होंने कहा कि मैं क्षेत्रीय जनता के मान और सम्मान पर आंच आने नहीं दूंगा. उन्होंने लोगों से चुनाव में भारी से भारी मतों से जिताने की अपील की. तिनमुहानी स्थित चौधरी चरण सिंह व चौकियामोड़ पर डॉ. भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. इसके बाद खुले वाहन पर सवार होकर गाडियों के लम्बे काफिले के रूप में हजारो समर्थकों के साथ चौकियामोड़, आवाये, तिरनई, जमुआव, मालीपुर होते हुए नगरा के लिए रवाना हो गए. जहां वह एक विशाल जन सभा को संबोधित करेंगे. स्वागत करने वालों में विनय सिंह, देवनन्दन, सुबेदार भाई, डिम्पल सिंह, चन्दन कनौजिया, छोटे कनौजिया, धर्मदेव सिंह, संजय, अजय कनौजिया, लाखन राजभर, अशोक सिंह आदि सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे.